राज्य की सरकारी प्रयोगशालाओं को एनएबीएल से एक्रीडेशन करवाने के लिए किया जाएगा प्रयास- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

July 30, 2021

राज्य की सरकारी प्रयोगशालाओं को एनएबीएल से एक्रीडेशन करवाने के लिए किया जाएगा प्रयास- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

कोविड संक्रमण से बचने के लिए सैम्पलिंग की संख्या को बढाया जाए- अनिल विज

लोगों को लगने वाली दूसरी डोज पर अधिकारी दें ध्यान‘- अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा

चण्डीगढ़, 30 जुलाई  रवि पथ –

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कहा कि राज्य की सभी सरकारी प्रयोगशालाओं को नेशनल एक्रीडेयशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कैलीब्रेशन लैबोरेटरीज (एनएबीएल) से एक्रीडेशन करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
विज आज यहां स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में टर्शरी कैंसर केयर सेंटर की स्थापना के संबंध में आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रयोगशालाओं को एनएबीएल से सत्यापित करवाने के लिए अधिकारियों की एक टीम को राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में निरीक्षण व मूल्यांकन के लिए भेंजें और एनएबीएल मापदंडों के तहत वहां आ रही कमियों को दूर करने के लिए अपनी एक रिपोर्ट मुख्यालय में सौंपें ताकि उन कमियों को दूर किया जा सकें और प्रयोगशालाओं को एनएबीएल से सत्यापित करवाया जा सकें।
बैठक के दौरान  विज ने कहा कि कोविड संक्रमण के संबंध में सैम्पलिंग की संख्या को बढाया जाए ताकि कोविड संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के कार्य के अनुसार उन्हें श्रेणीबद्ध किया जाए और उनकी सैम्पलिंग पर प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी भीड़भाड़ होती है वहां पर रैंडम सैम्पलिंग की जाए ताकि संक्रमण को रोका जा सकें।

 


इसके अलावा, उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द से आक्सीजन के प्लांटों को लगाने के कार्य में तेजी लाएं। इसी प्रकार, श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंबाला में सीएचसी या पीएचसी में 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का एक आक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द से स्थापित किया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि सीएसआर फण्ड के प्रयोग के लिए जल्द से जल्द से सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए ताकि लोगों को सीएसआर के माध्यम से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न होना पडे़। इसी प्रकार, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टाफ व मैडीकल कालेजों के छात्रों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और लोगों को लगने वाली दूसरी डोज पर भी ध्यान केंद्रित किया जाए।
बैठक में अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में टर्शरी कैंसर केयर सेंटर की स्थापना के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि सेंटर का इन्फ्रांस्ट्रक्चर व सिविल कार्य, एमजीपीएस प्लांट की स्थापना, मैमोग्राफी की स्थापना, सीटी सिमूलेटर की स्थापना का कार्य पूरा हो चुका है तथा अन्य सुविधाओं जैसे कि माडयूलर आपरेशन थियेटर, लिनियर एक्सेलेटर, ब्रैकी थैरेपी, मैडीकल उपकरण, पैट स्कैन, मैनपावर इत्यादि के संबंध में कार्य जारी है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. जेएस ग्रेवाल, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डॉ वीना सिंह और उप निदेशक डॉ रेखा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।