सीबीनाट मशीन से मौके पर ही पता लगेगा टीबी है या नहीं

July 1, 2019

सीबीनाट मशीन से मौके पर ही पता लगेगा टीबी है या नहीं
दो महीने में जिला के सभी पीएचसी व सीएचसी जाएगी टीबी एक्स-रे वैन
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 1 जुलाई 19
अगर आपको दो सप्ताह से अधिक खंासी है तो एक बार टीबी रोग की जांच कराएं। इसके लिए आपके घर के नजदीक टीबी जांच की सुविधा पहुंचेगी। सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने आज नागरिक अस्पताल में टीबी एक्स-रे वैन को जिला के लिए रवाना किया। यह वैन अगले दो महीने तक जिला के सभी पीएचसी व सीएचसी जाएगी जहां कोई भी व्यक्ति इस वैन में मौजूद सीबीनाट (सीबीएनएएटी) मशीन के माध्यम से टीबी रोग की जांच करवा सकता है।

उप सिविल सर्जन (टीबी) डॉ. कौशल वर्मा ने बताया कि गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से जिला में दो माह के लिए यह विशेष टीबी एक्स-रे वैन आई है। यह वैन किस दिन किस गांव की पीएचसी व सीएचसी में जाएगी इसके लिए एक शैड्यूल भी बनाया गया है तथा गांवों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निर्धारित तिथि के दिन ऐसे मरीजों की पहचान के लिए भेजा जाएगा। अगर जांच मे टीबी बीमारी मिलती है तो मरीज की मौके पर ही दवाई शुरु की जाएगी। यह सुविधा सभी स्वास्थ्य केंद्रों मे नि:शुल्क उपलब्ध है।


सभी सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजो को निकश्य पोषण योजना के तहत इलाज अवधि के दौरान 500 रुपये प्रतिमाह खानपान के लिए उनके खाते मे भेजे जाते हैं। इसके लिए मरीज को खाता नंबर तथा आधार नंबर संबंधित संस्था मे जमा करवाना होता है। उन्होंने बताया कि नए मरीज की सूचना देने वाले को भी सरकार की ओर से 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने बताया कि सामान्य टीबी के मामले में मरीज का इलाज सिर्फ छह महीने चलता है। अगर मरीज बार-बार दवाई छोड़ता है तो यह भयानक टीबी बन जाती है जिसे ड्रग रजिस्टेंट टीबी बोलते हैं। इस प्रकार की टीबी का ईलाज 9 से 11 महीने तक नि:शुल्क किया जाता है। लेकिन यही इलाज मरीज प्राइवेट अस्पताल में लेता है तो लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये खर्च होते हैं।
टीबी जांच वैन का संस्थानों मे जाने को रोस्टर :
1-5 जुलाई : गांव आर्यनगर, बालसमंद, सातरोड़, चौधरीवास, गावड़।
8-12 जुलाई : गांव आदमपुर, सीसवाल, न्योली कलां, काजला, डोभी।
15-18 जुलाई : गांव मंगाली, कैमरी, तलवंडी रुक्का, लाडवा।
19-26 जुलाई : अर्बन-एस्टेट, ऋषि नगर, चन्दरलोक कालोनी , ईएसआई-1, सेक्टर-1-4, जिंदल कालोनी, महावीर कालोनी ।
29-30 जुलाई : केंद्रीय कारागार-1 और 2
2-14 अगस्त : नारनौंद, खांडा, थुराना, मिर्चपुर, सिसाय, गुराना, डाटा, उमरा।
16-23 अगस्त : हांसी, चारकुतुब हांसी, सोरखी, पुठी, बास।
26- 29 अगस्त : बरवाला,धांसु, अग्रोहा, लांधड़ी।
30 अगस्त -4 सितंबर : उकलाना, पाबडा, दौलतपुर, हसनगढ़।