नशे को ना कहकर जिंदगी को हां कहें: उपायुक्त

June 30, 2019

नशे को ना कहकर जिंदगी को हां कहें: उपायुक्त
शहरवासियों ने जमकर उठाया राहगिरी का लुत्फ
कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूम उठे लोग
14 जुलाई की राहगिरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 30 जून 19


महाबीर स्टेडियम के सामने आज सुबह जिला प्रशासन, पुलिस व राहगिरी टीम द्वारा संयुक्त रूप से राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहरवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न खेल गतिविधियों का लुत्फ उठाया। ड्रग फ्री इंडिया थीम पर आधारित राहगिरी कार्यक्रम में पहुंचकर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर राहगिरी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवाओं को समाज की धारा से जोड़ने और शहरवासियों के मनोरंजन के लिए राहगिरी कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में फैला नशा धीरे-धीरे हरियाणा में भी पैर पसार रहा है। युवाओं को इससे बचाने के लिए इस पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशे की लत केवल एक व्यक्ति या परिवार ही नहीं, पूरे समाज और देश को नुकसान पहुंचाती है। अपराधों की शुरूआत में भी मुख्यतः नशे की प्रवृति व भूमिका ही पाई जाती है।


उन्होंने कहा कि एक शोध के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु में नशा करने पर शरीर को इसके दुष्प्रभाव से जीवनभर मुक्त नहीं करवाया जा सकता है। जो व्यक्ति नशे की लत के शिकार हैं उन्हें इससे छुटकारा दिलवाने व पुनः समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। नशा मुक्ति केंद्रों में चिकित्सकों की मदद से नशाग्रस्त व्यक्तियों का समुचित उपचार करने की सुविधा है। पुलिस द्वारा भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में नशाग्रस्त व्यक्तियों के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा एक एप विकसित करवाया गया है जिसका जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा। इस एप पर रजिस्टर्ड व्यक्ति के उपचार की संपूर्ण प्रक्रिया पर उसके परिजन भी लगातार नजर रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 जुलाई को हिसार में आयोजित होने वाले राहगिरी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने कहा कि युवाओं का स्वस्थ व खुश रहना बहुत जरूरी है और इस काम में राहगिरी कार्यक्रम सराहनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने युवाओं से खेल, सांस्कृतिक, योग-प्राणायाम आदि गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता व युवाओं के सहयोग से जिला में नशे की कमर तोड़ने का काम करेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग ने विशेष सेल भी बनाया है। नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति या गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा।
कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकार देव कुमार देवा ने लोकप्रिय गीतों पर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। भंगड़ा प्लेनेट के सदस्यों ने भी जोशपूर्ण प्रस्तुति दी। कोर फिटनेस जिम के अमन वर्मा की टीम ने एरोबिक व फिटनेस एक्सरसाइज करवाई जबकि हरियाणवी कॉमेडियन मनीष मस्त ने उपस्थितगण का भरपूर मनोरंजन किया। अन्य कलाकारों तथा छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।
शहरवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों में भागीदारी करने का भी प्रबंध किया गया था जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों ने भी भागीदारी की। महाबीर स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार से बाल भवन, जिला पुस्तकालय के सामने व राजकीय महाविद्यालय तक क्रिकेट, बेडमिंटन, लूडो, सांप-सीढ़ी, शतरंज, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो व एरोबिक व जुंबा जैसे विशेष खेल गतिविधियों का प्रबंध शहरवासियों के लिए किया गया था। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थितगण को नशे से दूर रहने व समाज से इसकी जड़ को उखाड़ फैंकने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर डीएसपी अशोक कुमार, जोगेंद्र शर्मा, डीएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता आरएस सभ्रवाल, राहगिरी प्रधान अशोक हंस, हरीश भारद्वाज, डॉ. राज चोटानी, हरीश चोटानी, टीकाराम, सौरभ ठकराल, रमेश बंसल, सुनीता रेड्डू, नीरज वर्मा, अमन वर्मा, डॉ. शालू ढांडा, डॉ. विनोद डुडी, कोच नरेश मलिक, अनूप, रामकेश, जितेंद्र, निर्मला, हरमेश, नरेंद्र कुंडू, डीपी कुलदीप नैन, सुरेंद्र, राकेश खंडेलवाल, अभिषेक गोयल, अंकुश गर्ग, हरिओम शर्मा, अजय वर्मा व नरसी बिश्नोई सहित हमारा प्यार हिसार व रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।