खरीफ की फसल की कटाई कर रहे किसान, रबी फसल बिजाई के लिए तैयारी शुरू, डीएपी खाद की किल्लत

November 10, 2021

खरीफ की फसल की कटाई कर रहे किसान, रबी फसल बिजाई के लिए तैयारी शुरू, डीएपी खाद की किल्लत

हिसार रवि पथ :  

हरियाणा प्रदेश में खरीफ की फसल में अधिकतर क्षेत्र में नरमा व धान की बिजाई की जाती है।

नवंबर माह में खरीफ फसल की कटाई का समय शुरू हो चुका है और रबी की फसल बिजाई के लिए किसान तैयारी कर रहे हैं।
अधिकतर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई रबी की सीजन में की जाती है।
विधानसभा बरवाला जिला हिसार के गांव जेवरा निवासी किसान सतीश ने बताया कि वह अपनी खरीफ की फसल नरमा की कटाई में जुटे हैं और गेहूं की बिजाई के लिए अपने खेत को तैयार करेंगे।
किसान सतीश ने बताया कि रबी की फसल की बिजाई के लिए उन्हें डीएपी खाद की जरूरत सबसे पहले पड़ती है लेकिन डीएपी खाद की किल्लत के चलते उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रहा।
किसान ने सरकार और प्रशासन से डीएपी खाद की आपूर्ति को सुचारू रूप से करने की मांग भी की है। किसान का कहना है कि अगर डीएपी खाद उन्हें समय पर नहीं मिला तो उनकी फसल की बिजाई तो लेट होगी ही साथ में फसल कमजोर होने की वजह से उन्हें भारी नुकसान भी होगा।