डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर जुदा स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट

November 10, 2021

डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर जुदा स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट

किट और बेड की नही होगी कमी : ज़िला मलेरिया अधिकारी

हिसार  रवि पथ :

जिला हिसार में भी डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हिसार के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बड़ों की कमी भी देखने को मिली वहीं डेंगू से संबंधित चेकिंग कीट की भी कमी सामने आई थी।

अब हिसार जिले में लगातार बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य प्रशासन सख्ते में आ गया है।
ज़िला मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष खतरेजा ने कहा कि डेंगू के मामलों को लेकर ना तो किट कमी होगी और ना ही बेड की संख्या की दिक्कत होने दी जाएगी।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष ने लोगों से भी डेंगू के बारे में जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा कि अपने आसपास के इलाके को स्वच्छ रखें।