न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शिमला चंडीगढ़ दो दिवसीय भ्रमण

October 10, 2022

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शिमला चंडीगढ़ दो दिवसीय भ्रमण

रवि पथ न्यूज़ ;

न्यू सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय शिमला चंडीगढ़ शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। सर्वप्रथम टीम शिमला के लिए रवाना हुई और शिमला में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी में पहुंच कर वायसराय लॉज से आईआईएएस तक के सफर की पूरी जानकारी हासिल की। वायसराय लॉज का रेन वाटर हार्वेस्टिंग व फायर अलर्ट सिस्टम के बारे में जाना। बर्ड पार्क में सभी पक्षियों को देखा और उनके रखरखाव की जानकारी हासिल की। शिमला की पहचान माल रोड, लक्कड़ बाजार, कैथोलिक चर्च और जाखू मंदिर मे हनुमान जी के दर्शन किए। अगले दिन टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। चंडीगढ़ पंचकूला पहुंच कर यादवेंद्र गार्डन, जिसे पिंजोर गार्डन के नाम से जाना जाता है के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाया। चंडीगढ़ में रॉक गार्डन, रोज गार्डन, सेक्टर 22, सेक्टर 17,सुखना लेक एवं एशिया के सबसे बड़े एलांते मॉल में शॉपिंग का आनंद लिया। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को सामाजिक व अनेक प्रकार के आर्किटेक्चरल बिल्डिंग्स की जानकारी के साथ-साथ वर्तमान और भूतपूर्व काल में संबंध स्थापित करना था। स्कूल निदेशक रवि बिश्नोई ने इस शैक्षणिक भ्रमण के सफलतापूर्वक समापन पर सभी को बधाई दी एवं आश्वासन दिया कि आगे भी बच्चों के विकास में सहायक इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन जारी रहेगा।