एसडीएम की अध्यक्षता मे विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक आयोजित।

September 17, 2021

एसडीएम की अध्यक्षता मे विजिलेंस एंड मॉनिटरिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक आयोजित।

हांसी, 17 सितंबर रवि पथ :

उपमंडलाधीश डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1995 के तहत उपमंडल स्तरीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी रजनी नारंग ने बताया कि अत्याचार अधिनियम के तहत 32 एफ आई आर दर्ज हुई है, जिनमें चार चालान प्रस्तुत किए गए हैं। अभी तक चालान के 10 मामलों की पेमेंट की गई है। 8 चालान कैंसिल हुए हैं। एसडीएम ने कहा कि जिन लंबित मामलों में जल्द से जल्द दस्तावेज पूरे करवाए जाएं। उन्होंने तहसील कल्याण अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि जिन मामलों के चालान दाखिल किए गए हैं, उन मामलों में संबंधित के घर जाकर लाभ प्रदान किए जाएं। उन्होंने पुलिस विभाग को ऐसे मामलों में दर्ज एफआईआर की प्रति तहसील कल्याण अधिकारी को जल्द से जल्द दी जाए बैठक में नायब तहसीलदार जयवीर सिंह, इंस्पेक्टर नायब सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक कुमार, बीडीपीओ ऑफिस से नवीन मलिक, विकास कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जयवीर सिंह व ओमप्रकाश उपस्थित रहे।