बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण : एसबीआई महाप्रबंधक

September 9, 2020

बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण : एसबीआई महाप्रबंधक

हिसार, 9 सितंंबर रवि पथ :

मीरपुर गांव के ग्राम सचिवालय में एसबीआई महाप्रबंधक चंद्र शेखर शर्मा ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र व महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं का मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय स्तर पर स्वावलंबी बनाने हेतु अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैं। इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को बिना किसी गारंटी के 5 लाख रुपये तक का टोकन मुहैया करवाया है
उन्होंने बताया कि म्हारा गांव-डिजिटल गांव योजना के तहत मीरपुर गांव विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत कवर है। इनमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, महिला स्वयं सहायता समूह की योजनाएं, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड, एग्री गोल्ड लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, योनो कृषि, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आदि योजनाएं शामिल हैं। एसबीआई शाखा के तहत स्वरोजगार हेतु उपरोक्त सभी योजनाओं का ग्राम सचिवालय प्रांगण में एक ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है, जो ग्रामीणों के लिए सुविधा प्रदान कर रहा है।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक शिक्षा भगत सिंह, मुख्य प्रबंधक सुनील चौहान, मुख्य प्रबंधक अनिल गोयल, सुनील दत्त शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र चौहान, बीपीएम अनु मलिक व विभिन्न स्वयं सहायता समूहो की महिलाएं उपस्थित थी।