स्वर्ग आश्रम के सामने चंडीगढ रोड़ बरवाला का निर्माण कार्य जोरो पर – हरीश कथूरिया

September 9, 2020

स्वर्ग आश्रम के सामने चंडीगढ रोड़ बरवाला का निर्माण कार्य जोरो पर – हरीश कथूरिया 

बरवाला9 सितंबर ,रवि पथ :

लायंस क्लब ने विशाल योगाश्रम टोहाना रोड बरवाला पर मीटिंग करके एक ब्यान जारी किया कि लायंस क्लब बरवाला द्वारा चंडीगढ़ रोड़ का निर्माण कार्य करवाने का बीड़ा उठाया गया था।जोकि निर्माण कार्य अब जोरों से चल रहा है।
लायंस क्लब के प्रधान हरीश कथूरिया ने बताया कि हमने सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत कर रखी थी तो मौके पर लोकनिर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता रणसिंह व कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार मौके पर आए और उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग अपने खर्चे से बनवा देगा। लेकिन लायंस क्लब व बरवाला के सामाजिक लोग इस कार्य में हमारा सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि बनभौरी रोड़ से आने वाले गंदे पानी की निकासी सड़क के साथ लगते नए नाले में करवाई जाए ताकि पानी सड़क पर न आये। इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन वीरभान मिढा व डॉ एस एस बेनीवाल ने कहा कि लायंस क्लब सदस्य व बरवाला के गणमान्य व्यक्ति इंद्रजीत शेखावत, देवेंद्र बिल्ला, राजा मेहता, राकेश राणा व अन्य साथियों ने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारा सहयोग किया है और आज हम श्री रण सिंह उपमंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग बरवाला व उच्च अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारी शुरुआत के बाद इस कार्य पर संज्ञान लिया और निर्माण कार्य का स्वयं जिम्मा उठाया। प्रधान हरीश कथूरिया ने बताया कि इस सड़क पर ठहरने वाले पानी की उचित निकासी हो उसके लिए हमने नगर पालिका सचिव, चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज बादल व नगर पार्षदों से उनके कार्यालय में जाकर बैठक की और कहा कि नालों की सफाई अच्छे तरीके से हो और बंद नाले को खोला जाए जिससे गंदे पानी की समुचित निकासी हो सके और उन्होंने यह भी कहा कि गंदे नाले की सफाई कसी कसोलो से की जाए ताकि किसी दुकानदार को परेशानी ना हो। लायंस क्लब के सदस्य व सामाजिक लोग उपमंडल अधिकारी नागरिक बरवाला से भी मिले और सिवरेज व्यवस्था को सुचारू चलाने बारे विस्तार से बताया व सुझाव दिया कि शहर में 36 इंची पाइप लाइन सीवरेज डला हुआ है और इसके साथ साथ 24 इंची पाइप लाइन बरसाती पानी निकासी के लिए डली हुई है। जिसकी अच्छे से सफाई हो जाने पर शहर में पानी नहीं ठहरेगा। शहर में मैन रोड़ के दोनों साइड में सीसी नाले का निर्माण जल्द करवाया जाए ताकि पानी की निकासी जल्द हो सके। हमने हांसी-जींद रोड का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले उस सड़क पर बहुत जल भराव होता था जो आज उस रोड पर नाले बनने के बाद एक बूंद भी पानी की नहीं ठहरती। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ अधिकारी व शहर के लोग उच्च अधिकारियों व स्थानीय विधायक को गुमराह कर रहे हैं।
इस मौके पर प्रधान हरीश कथूरिया, डॉ बेनीवाल, डॉ अनंतराम, रोशन घनघस, विनोद रोहिला, रणधीर सिंह धीरु, सुखदर्शन ढांडा, कुलदीप कुंडू, नवीन काठपाल, देवेंद्र बिल्ला, राजा मेहता, प्रवीन सैनी, इंद्रजीत शेखावत, राकेश राणा, सोनू चोपड़ा, मुनीश गोयल आदि