जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर आजादी दिलवाई देश हमेशा उन वीर शहीदों का ऋणी रहेगा – बलराज कुंडू

August 15, 2021

जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर आजादी दिलवाई देश हमेशा उन वीर शहीदों का ऋणी रहेगा – बलराज कुंडू

विधायक कुंडू ने स्वतंत्रता दिवस पर महम कार्यालय में किया ध्वजारोहण।

सैनिक मिलन समारोह में वीर सैनिकों एवं गणमान्य लोगों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

महम, 15 अगस्त  रवि पथ  :

विधायक बलराज कुंडू ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज महम कार्यालय पर सैनिक मिलन समारोह में ध्वजारोहण किया और देश की सरहदों की रक्षा करने वाले पूर्व वीर सैनिकों तथा महम हल्के के तपा प्रधानों, खापों एवं अन्य गणमान्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि कर्नल यशपाल बल्हारा एवं कर्नल जितेंद्र बल्हारा मौजूद रहे जिन्होंने विधायक कुंडू के साथ ध्वजारोहण के बाद उपस्थित पूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सीएनआर पब्लिक स्कूल की एनसीसी यूनिट की कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया। विधायक कुंडू ने उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुबारकबाद दी और कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर शहादतें देकर भारत माता को आजादी दिलवाई देश सदा उनका ऋणी रहेगा। कुंडू के साथ सभी गणमान्य लोगों ने महम कार्यालय में 6 साल तक निरन्तर सेवाएं देने वाले जन सेवक परिवार के मजबूत साथी रहे दिवंगत सुरेश कुमार को भी सम्मान के साथ याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ तपा प्रधान चौ. भीम सिंह राठी, बलबीर राठी, चांदराम राठी, चैयरमेन समुन्दर सिंह, पूर्व चैयरमेन सुनील कल्लू, पूर्व प्रधान अठगामा आनंद कलकल, भैरो भैणी की पूर्व सरपंच सरजो देवी, राममेहर रापडिया समेत अन्य खाप व पंचायत सदस्यों समेत गणमान्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।