एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ

October 12, 2020

हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ

पंचकुला/चंडीगढ़, 12 अक्टूबर रव  पथ-

हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ’जन आंदोलन अभियान’ के तहत कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे सभी उपायों की शपथ ली।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मेंटेन्स एवं वेलफेयर, श्री आलोक कुमार रॉय ने पुलिस मुख्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 के सकं्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शपथ दिलाई।
श्री रॉय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक जिम्मेदार विभाग होने की प्रतिबद्धता के तहत राज्य पुलिस बल में प्रत्येक अधिकारी व जवान सतर्क रहते हुए इस अभियान के प्रमुख संदेशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरे से दो गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखने व नियमित साबुन व पानी से हाथ धोने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस अधिकारियों व जवानों को कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन कर अन्य को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक साथ मिलकर महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को निश्चित रूप से जीतेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, क्राईम अगेंस्ट वूमन, श्रीमती कला रामचंद्रन, डीआईजी प्रशासन श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।