एचएयू ने उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिया गांव नंगथला

October 23, 2021

एचएयू ने उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिया गांव नंगथला

ग्रामीणों को एचएयू से जुडक़र लाभ उठाने का किया आह्वान

हिसार  23 अक्टूबर  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग द्वारा अग्रोहा खण्ड के गांव नंगथला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह ने की। मुख्यातिथि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय किसानों, बेरोजगार युवक-युवतियों, महिलाओं आदि के हित के लिए सदैव तत्पर है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में विश्वविद्यालय से जुडक़र लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं जिनको हासिल कर ग्रामीण स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने मौजूदा समय में कृषि में सुनहरा भविष्य एवं किसानों के समक्ष आने वाले चुनौतियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक निरंतर विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों और तकनीकों को विकसित करने में जुटे हुए हैं जिसके परिणामस्वरूप किसानों को भरपूर फायदा मिल रहा है। इसके अलावा कृषि उत्पादन भी बढ़ा है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
आधुनिक तकनीकों को अपनाएं किसान
डॉ. राजवीर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि वे एचएयू से जुडक़र आधुनिक तकनीकों को अपनाते हुए अपनी फसलों की पैदावार में इजाफा कर सकते हैं। साथ ही कृषि विविधिकरण अपनाकर व प्रशिक्षण हासिल कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। डॉ. बलजीत सहारण ने ग्रामीणों को जैव उर्वरक के महत्व को लेकर एक डेमो भी दिया और उन्हें व्यावहारिक जानकारी दी। मंच का संचालन डॉ. रश्मि ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमारी ने सभी का स्वागत किया जबकि धन्यवाद डॉ. जतेश काठपालिया ने किया। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट, प्रिंसीपल अनीता, सरपंच सतपाल सिंह, डॉ. बसकौर सहित करीब 200 ग्रामीण मौजूद रहे।