भाजपा व इनेलो प्रत्याशी का दोहरा चरित्र आया सामने- एडवोकेट खोवाल

October 23, 2021

भाजपा व इनेलो प्रत्याशी का दोहरा चरित्र आया सामने- एडवोकेट खोवाल

कांग्रेस के नाथूसरी चौपटा इंचार्ज एडवोकेट खोवाल ने किया कांग्रेस प्रत्याशी के जीत का दावा

23 अक्टूबर रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने भाजपा का जनाधार धरातल से भी नीचे चला गया है। ऐलनाबाद विधानसभा के उप चुनावों में भाजपा प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगा। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के आज ऐसे हालात बने हुए हैं कि उपचुनाव में भाजपा नेता किसी गांव में प्रचार के लिए बिना सुरक्षा के जा भी नहीं पा रहे हैं।
ऐलनाबाद उपचुनाव में नाथूसरी चौपटा के ऑफिस इंचार्ज का कार्यभार देख रहे एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में करीब 36 गांव आते हैं। इन गांवों का दौरा करने से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी भारी अंतर से जीत दर्ज कराते हुए नया इतिहास रचने जा रहे हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने विधायक पद से रिजाइन देने से पहले कहा था कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते, वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अब वे फिर से चुनावी मैदान में है, जबकि भाजपा सरकार ने अभी तक कानून वापस ही नहीं लिए। ऐसे में इनेलो नेता भी केवल भाजपा नेताओं की तरफ जुमलेबाज साबित हुए। इसी तरह गोविंद कांडा परिवार भी महिला द्वारा लगाए गए चरित्र हनन के विवाद में अखबारों की सुर्खियां बनता रहा। एक समय था जब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गोपाल कांडा के चरित्र की वजह से उनका समर्थन लेने भी मना कर दिया था, लेकिन आज वे उनके ही प्रचार में लगे हुए हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब ऐसे दोगले नेताओं के चरित्र को अच्छी तरह समझ चुकी है और उपचुनाव में अपने वोट की चोट से उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा के प्रचार अभियान के बाद अब क्षेत्र की हवा बिलकुल बदल गई है और कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज कराने वाले हैं।