कोविड-19 के मद्देनजर पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह में फेरबदल

November 27, 2020

कोविड-19 के मद्देनजर पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह में फेरबदल

सभी 90 हलकों में सीधे प्रसारण के माध्यम से होगा वर्चुअल संवाद

हिसार में भी 11 अलग-अलग स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

हिसार, 27 नवंबर   रवि पथ :

कोविड-19 के मद्देनजर जारी नये दिशा-निर्देशों के चलते हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। आज यहां बुलाई गई एक पत्रकारवार्ता में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले समारोह को सीमित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य बड़े नेता भी समारोह में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि हिसार में मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त 11 ऐसे पॉइंट बनाए गए हैं, जहां पर एलईडी स्क्रीन लगाकर रैली का सीधा प्रसारण किया जाएगा। ये स्क्रीन मिलगेट, गांव गंगवा, आजाद नगर स्थित कबीर छात्रावास, गांव शाहपुर, आर्य नगर, आदमपुर, उकलाना, बरवाला, नारनौंद व हांसी में लगाई जाएंगी। हांसी में भाजपा विधायक विनोद भ्याणा तथा अन्य सभी जगहों पर पार्टी के वरिष्ठï नेता उपस्थित रहेंगे।
डिप्टी स्पीकर ने बताया कि हरियाणा के सभी 90 हलकों में भी स्क्रीन लगाकर सीमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें भाजपा के स्थानीय नेतागण हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर भी लाइव दिखाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर हरियाणा सरकार ने इस वर्ग को एक बड़ी सौगात दी है इसके अतिरिक्त समाज के लोगों द्वारा कुछ और मांगे भी मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी जाएंगी। इनमें क्लास-ए तथा बी श्रेणी की नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को पूरा आरक्षण देने, केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में क्रीमीलेयर कला प्रदान करना तथा पंचायतों में आरक्षण के बाद शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग प्रमुख हैं। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में तीन बड़े विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।