एनसीसी-डे के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन
हिसार, 27 नवंबर रवि पथ :
एनसीसी-डे के उपलक्ष में आज 3-हरियाणा बटालियन के कर्नल राजेश यादव के निर्देशानुसार सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सेना मैडल एवं एनसीसी ऑफिसर कप्तान कृष्ण सहरावत के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी कैडेट्स व स्टाफ के सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
सेना मैडल एवं एनसीसी ऑफिसर कप्तान कृष्ण सहरावत ने बताया कि कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए 27 युनिट रक्त दिया गया। रक्तदान शिविर में सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सेना मैडल बटालियन हवलदार मेजर देशराज, पीआई हवलदार पवन कुमार, हवलदार अमनप्रीत, हवलदार जीवन सिंह ने अपने कैडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए स्वयं भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल में लेफिटिनेंट स्नेह लता मांजू भी उपस्थि रही।