पंडित रामजीलाल के दिलो दिमाग व खून में छाया हुआ था आर्य समाज-खोवाल  पूर्व सांसद के निधन पर जताया गहरा शोक

January 17, 2021

पंडित रामजीलाल के दिलो दिमाग व खून में छाया हुआ था आर्य समाज-खोवाल

 पूर्व सांसद के निधन पर जताया गहरा शोक

हिसार, 17 जनवरी रवि पथ :

गुरुकुल आर्य नगर के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने पूर्व राज्यसभा सांसद रामजीलाल के निधन पर गहरा शोक जताया है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि स्वर्गीय पंडित रामजी लाल पिछले करीब तीन दशकों से वर्तमान तक गुरुकुल आर्य नगर के कार्यकारी प्रधान के पद पर रहे। आर्य नगर में गुरुकुल की स्थापना में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुरुकुल के हर कार्य में उनकी विशेष भागीदारी रहती थी। उन्होंने कहा कि आर्य समाज पंडित रामजीलाल के खून एवं दिलो-दिमाग में छाया हुआ था। उनके आकस्मिक निधन से गुरुकुल, आर्य समाज एवं विभिन्न संस्थाओं को अपूर्णीय क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि पंडित रामजी लाल हर सामाजिक कार्य को बड़े ही लगन एवं तन्मयता से करते थे तथा सेवा भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी। उनका जुड़ाव छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति से रहा, लेकिन छोटे व्यक्ति का काम करने में उनको बड़ा ही आनंद आता था। खोवाल ने कहा कि उनकी प्रधानता में वे गुरुकुल में उनके साथ पिछले करीब 20 सालों से मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्हें स्वर्गीय रामजीलाल से जो प्रेरणा और सहयोग मिलता रहा था, उसे वे कभी भूला नहीं पाएंगे। एडवोकेट खोवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए भगवान से प्रार्थना की कि उनके शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।