सुरेंद्र तुझे सौ-सौ सैलूट, दिखाई मानवता, बचाई जान

January 17, 2021

सुरेंद्र तुझे सौ-सौ सैलूट , दिखाई मानवता, बचाई जान

रवि पथ न्यूज़ : सिरसा चंडीगढ़ रोड पर स्थित गांव मुगलपुरा में ऑन रोड मकान होने पर एकदम से बड़े धमाके की आवाज आई और अपना फोन वहीं छोड़ एक युवक भागा और देखा कि सड़क पर कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दर्द से कराह रहे हैं।

आव देखा ना ताव झट से उनकी मदद में जुट गया। यह युवा कोई और नहीं मुगलपुरा गांव का एक्सिस बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार था । सुरेंद्र कुमार की इस मानवता को देखकर, देखने वालों ने कहा कि सुरेंद्र तेरी बहादुरी व मानवता को सौ-सौ सैलूट। यह घटना 17 जनवरी की है। मानवता की मिसाल कायम करते हुए मुगलपुरा गांव के एक्सिस बैंक रतिया में कार्यरत सुरेंद्र आर्या ने भुना चंडीगड़ हाईवे पर बस और इंनोवा कार की भिड़ंत में घायल 12 लोगों को शीशे तोड़ कर बाहर निकाला और अपनी गाड़ी से पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचा कर सभी की जान बचाई। सभी घायलों के जरूरी इलाज़ के बाद सबको अपने घर से दूध और खाना मंगवा कर सभी घायलों को हॉस्पिटल में खाना खिला कर सबको उनके कहे अनुसार नरवाना भेज दिया।

सुरेंद्र ने एक महान मिसाल पेश की है। इनके इस महान सेवा को देख कर उकलाना मंडी के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके इस काम की भरपूर तारीफ की। घायलों का आशीर्वाद पाकर आर्या उत्साहित नज़र आये। युवा सुरेंद्र के इस महान काम पर उनको दिल से सलाम।