कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है सरकार : महासंघ

January 2, 2023

कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है सरकार : महासंघ

 रवि पथ :

9 जनवरी के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन
हिसार। हरियाणा कर्मचारी महासंघ की उकलाना व बरवाला में ब्लॉक स्तरीय बैठक जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय प्रांगण में जिला प्रधान अमृत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन देशराज वर्मा ने किया। बैठक में आगामी 9 जनवरी को राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते जिला प्रधान अमृत शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान को लेकर पूरी तरह से उदासीनता दिखा रही है। सरकार मांगों के समाधान की बजाय तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाकर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान नोवा सिंह ने बताया कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है और कर्मचारियों की मांगों को लेकर टरकाऊ रवैया अपना रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इसी को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार की कर्मचारी व विभाग विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 9 जनवरी को केंद्रीय परिषद के निर्देशानुसार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, कौशल रोजगार निगम को भंग कर सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कैशलेस मेडिकल स्कीम को पूर्ण रूप से लागू करने, विभागों में निजीकरण पर रोक लगाने, पुरानी एक्सग्रेशिया पॉलिसी को लागू करने आदि मांगों को उठाया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से इस प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान मुनीराम, जनस्वास्थ्य विभाग यूनियन के जिला प्रधान सुरेश डाबला, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सतवीर सुरलिया, नरेंद्र मदान, सोनू चाहार उकलाना, प्रवीण, अनिल, बिजेंद्र, राजेश, प्रदीप व रामनिवास सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।