विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत डिप्टी स्पीकर ने गांव किरतान में किया 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

November 2, 2020

विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत डिप्टी स्पीकर ने गांव किरतान में किया 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

हिसार, 02 नवंबर रवि पथ :

विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आज गांव किरतान में 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में 5 लाख रुपये की राशि से बनने वाले पार्क, लगभग 20 लाख रुपये की लागत से गांव के मुख्य जोहड़ की रिटेनिंग वॉल, 5 लाख रुपये की लागत से धानक चौपाल का निर्माण, 8 लाख रुपये की लागत से बस अड्डïा के नजदीक गांव का मुख्य द्वार, लगभग साढ़े 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ तथा सोलर लाईटें लगवाए जाने के कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि कोरोना महामारी के संकट काल में भी लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य ना रूकें। इसी सोच के अनुरूप विभिन्न गांवों में विकास कार्यों को और अधिक गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 से 9 माह का समय संकट का समय रहा है। इस दौरान कोरोना तथा मौसमी आपदाओं ने कई तरह के संकट खड़े किए हैं, लेकिन सरकार बेहतर प्रबंधन के माध्यम से इन चुनौतियों का सामना कर रही है


विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के उपरांत डिप्टी स्पीकर ने ग्रामवासियों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामवासियों ने बताया कि गांव किरतान के जलघर का इनलेट चैनल का लेवल सही नहीं बना है। उन्होंने बताया कि कबीर माईनर से लेकर जलघर तक चैनल में बदलाव के बावजूद ग्रामवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवाया गया है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डिप्टी स्पीकर ने उच्च अधिकारियों से बातचीत की और निर्देश दिए कि खामियों को दुरूस्त कर उन्हें रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने स्पष्टï शब्दों में कहा कि अगली गर्मियों के मौसम से पहले ग्रामवासियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीर प्रयास करें अन्यथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इससे पूर्व गांव में पहुंचने पर किरतानवासियों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला पार्षद कृष्ण सरसाना, गांव के सरपंच राजपाल पुनिया, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह खिचड़, भाजपा नेता रामदेव आर्य, शेर सिंह, सुरजीत कालीरामण, जिले सिंह तथा रामनिवास सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।