उपायुक्त ने बाल भवन का दौरा कर संचालित की जा रहीं गतिविधियों की समीक्षा की

November 2, 2020

उपायुक्त ने बाल भवन का दौरा कर संचालित की जा रहीं गतिविधियों की समीक्षा की

हिसार, 02 नवंबर रवि पथ :

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका सोनी ने स्थानीय बाल भवन में महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिषद द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करने के अतिरिक्त बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए भी गतिविधियां संचालित की जाती हैं।
उन्होंने बाल भवन परिसर में संचालित किए जा रहे डे-केयर सैंटर, रसोई घर, पुस्तकालय, विभिन्न गतिविधियों की कक्षाओं आदि का निरीक्षण किया तथा यहां पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हासिल की।

जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि परिषद द्वारा समय-समय पर बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके मंच प्रदान किया जाता है। इसके अलावा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी परिषद द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अवसर पर बाल भवन से सुभाष, शम्भुनाथ, अनुराधा, अरूण, मोतीराम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।