छात्रा वास के लिए जमीन दिए जाने पर बाल्मीकि समाज ने निकाय मंत्री का जताया आभार

December 2, 2023

छात्रा वास के लिए जमीन दिए जाने पर बाल्मीकि समाज ने निकाय मंत्री का जताया आभार

हिसार, 2 दिसंबर रवि पथ ,:

भगवान बाल्मीकि अम्बेडकर शिक्षा समिति का एक प्रतिनिधि मंडल पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मिला व बाल्मीकि छात्रावास के लिए गांव सातरोड में 3000 वर्ग मीटर जमीन प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए निकाय मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश सरकार सबका साथ -सबका विकास नारे को पूरी तरह सार्थक कर रही है।छात्रावास के लिए समाज को जमीन दिया जाना सरकार का दायित्व है। छात्रा वास बनने से छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी। सरकार भविष्य में भी समाज के उत्थान के लिए हमेशा अग्रणी रहेगी।
वहीं समिति के महासचिव विनोद कुमार चांदा ने कहा कि बाल्मीकि समाज 1984 से छात्रावास के लिए जमीन की मांग कर रहा था।भाजपा सरकार ने जमीन देने की घोषणा करके समाज पर बहुत बड़ा उपकार करने का का किया है।पूरा समाज समाज का सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सुरेश गोयल धूप वाला, राम चन्द्र गुप्ता, लोकेश असीजा व अन्य उपस्थित रहे।

Tags: ,