किसान ने चलाया खड़ी हरी फसल पर ट्रेक्टर

October 3, 2021

किसान ने चलाया खड़ी हरी फसल पर ट्रेक्टर

 रवि पथ न्यूज़ :

बाजरा मूंग और गवारी की खड़ी फसल की किसानों ने की जुताई, नरमा की फसल भी हुई खराब
उकलाना रवि पथ न्यूज़ : एक और जहां किसान तीन कृषि कानूनों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं प्रकृति भी अब किसानों का साथ नहीं दे रही। क्षेत्र में पिछेती हुई बारिश के कारण किसानों की नरमा, बाजरा, धान और गवारी की फसल खराब हो चुकी है।
दौलतपुर गांव में खराब हुई फसल दे दुखी किसान ओमप्रकाश ने अपनी खड़ी फसल को जोत दिया।
ओमप्रकाश ने बताया कि उसके पास 28 एकड़ में बाजरा और मूंग की फसल थी जो बिलकुल खराब हो चुकी है।
किसान ने अपनी हरि खड़ी फसल को जोत दिया है। किसान ने कहा कि उसने मूंग बाजरे के साथ गवारी की फसल को भी जोतना पड़ा है। क्योंकि सारी फसल खराब हो चुकी थी। किसान की नरमा की फसल भी पूरी तरह खराब हो चुकी है। पूरी नरमा की फसल में कीड़ा लग चुका है। पिछेती बारिश के कारण बीमारी का प्रकोप फैला और सुंडी तथा अन्य बीमारी की वजह से पूरी फसलें खराब हो गई जिसकी वजह से किसान ने खड़ी फसल को जोतने के लिए मजबूर होना पड़ा।
किसान का कहना है कि उसकी लाखों रुपए जो लागत थी वह तो नष्ट हुई है साथ में उसके सपनों पर पानी फिर गया।