कुलपति व कुलसचिव से बातचीत के बाद गुजवि टेक्निकल एसोसिएशन ने अनशन किया खत्म।

July 22, 2021

कुलपति व कुलसचिव से बातचीत के बाद गुजवि टेक्निकल एसोसिएशन ने अनशन किया खत्म।

हिसार रवि पथ :

,गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में टेक्निकल एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर आज गुजवि प्रशासन के निमंत्रण पर कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डॉ अविनाश वर्मा से मिले । प्रतिनिधिमंडल में प्रधान प्रेमसुख ,उपप्रधान संदीप राणा, महासचिव चरणदास अठवाल,संगठन के संरक्षक जोगिन्द्र सिंह पातड़ कवंल कुकड़ेजा,कोषाध्यक्ष अनिल दलाल शामिल थे। गुजवि प्रशासन से बातचीत करते हुए संघ की सभी मांगों पर सहमति हुई तथा मनीष मलिक के मामले में एक कमेटी गठित करने पर सहमति हुई जो अपना निर्णय शीघ्र देगी ।

जिन कर्मचारियों की पे फिक्स नहीं हुई है उनकी जल्दी ही पे फिक्स करवाई जाएगी। वरिष्ठता सूची के आधार पर सभी टेक्निकल कर्मचारियों का प्रमोशन किया जाएगा । और बाकी बचे हुए कर्मचारियों को डेगज़ीनेट किया जाएगा ।जीवच और सुनील मिश्रा के मामले को भी जल्द ही हल किया जाएगा ।जो टेक्निकल कर्मचारियों से प्रशासनिक कार्य करवाया जाता है उनको इसका एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट प्रशासन द्वारा जारी किया जाएगा । विभागाध्यक्ष द्वारा नॉन टीचिंग के कर्मचारियों को ज्वाइन ना करवाने व अपनी मनमर्जी से रिलीव करने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जारी किया जाएगा । धरने पर बैठे कर्मचारियों जो कारण बताओ नोटिस प्रशासन की तरफ से दिया गया था वह भी वापस लिया जाएगा । इन सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करके प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी । सभी की सहमति से प्रधान प्रेमसुख ने धरना व भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।