हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर व हवन यज्ञ आयोजित

May 5, 2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर व हवन यज्ञ आयोजित

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स, विधायक जोगीराम सिहाग तथा एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला

हिसार, 05 मई रवि पथ :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय पंजाबी भवन में रक्तदान शिविर व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स, विधायक जोगीराम सिहाग तथा एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने शिविर के दौरान रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वीर शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अच्छे स्वास्थ्य एवं उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश को सरल स्वभाव तथा ईमानदार एवं उर्जावान मुख्यमंत्री मिला है जिनकी दूरदर्शी सोच के चलते प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनके कुशल नेतृत्व के चलते विभिन्न वर्गों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिल रहे हैं। विशेषकर अंत्योदय परिवारों के जीवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों के चलते सकारात्मक बदलाव आया है। इस अवसर पर मनोहर मोर्चा के संस्थापक सुभाष ढींगरा, संजीव गंगवा, चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, प्रवीन ऐलावादी, मोनिका सरदाना, अपर्णा पंकज पसरीजा,

पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जीजेयू रजिस्ट्रार अवनेश वर्मा, पंकज मेहता, पीयूष मेहता, डॉ उमेश कालड़ा, यश नागपाल, राजकुमार ऐलावादी महावीर प्रसाद, योगेश बिदानी, राजेंद्र सपड़ा, डॉ वीना अरोड़ा, डॉ राजसिंह बिरानिया, डॉ राजकुमार आहूजा, डॉ एस एस खुराना, सुरेंद्र लाहोरिया, सुनील वर्मा, प्रधान सुरेंद्र बजाज, अनिल अरोड़ा, हरीश चौधरी, डॉ हेमन्त आहूजा, लोकेश अनेजा, संजय दुआ, डॉ मोहित चौहान, भावेश आहूजा, शुभम वलेचा, जितेंद्र भारती, विजय नागपाल, विक्रांत भटेजा व धीरज भटेजा उपस्थित थे।

 

 

Tags: , ,