मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरते नागरिक : डॉ सुभाष खतरेजा

May 5, 2023

मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरते नागरिक : डॉ सुभाष खतरेजा

अप्रैल मास के दौरान जिले में 20 हजार 215 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की गई

हिसार, 05 मई रवि पथ :

बारिश के मौसम में पानी इकठा होने के कारण मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रहती है। मच्छरों के कारण डेंगू एवं मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया एवं डेंगू के बचाव बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि अप्रैल मास के दौरान जिले में 20 हजार 215 व्यक्तियों की मलेरिया ब्लड स्लाइड बनाई गई। ब्लड स्लाइड की जांच के दौरान जिले में मलेरिया के 2 नए केस पाए गए हैं। उन्होंने डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, जी-मिचलाना एवं उल्टी आना, गंभीर मामलों में मुंह, मसूड़ों से खून आना, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोकि आँखों को घुमाने से बढ़ता है, तथा त्वचा पर चकत्ते उभरना डेंगू की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया व डेंगू के लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच अवश्य करवाएं। डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए पानी की टंकियों व हौदियों के ढक्कन हमेशा बंद रखें, टूटे-फूटे बर्तन, टायर इत्यादि खुले में न रखें, इनमें बरसात का पानी इकठ्ठा रहने पर मच्छर पैदा होने का खतरा बना रहता है।

Tags: , , ,