राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांसू में विद्यार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में किया प्रेरित

December 1, 2021

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांसू में विद्यार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में किया प्रेरित

हिसार, 01 दिसंबर  रवि पथ :

वन विभाग द्वारा बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांसू में विद्यार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग व क्वीज प्रतियोगिता भी करवाई गई।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छता, पौधारोपण, पर्यावरण तथा जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए पेंटिंग व क्वीज की प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांसू में आयोजित किए गए कार्यक्रम में वन खंड अधिकारी नरेंद्र कुमार ने पर्यावरण कोर्ट, पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। विभाग द्वारा अग्रोहा, लांधड़ी, चिकनवास तथा न्यौली कलां गांव स्थित स्कूल में भी विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करके विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। इस अवसर पर स्कूल कीे प्राचार्य आशा रानी वर्मा व स्कूल स्टाफ सदस्य सुमन कुमारी, प्रदीप दहिया, राजबीर, संतोष अरोड़ा आदि उपस्थित थे।