12 स्कूलों में 4 हजार से अधिक बच्चों को दिखाई गईं ज्ञानवर्धक व मनोरंजक फिल्में

March 7, 2019

रवि पथ ब्यूरो

हिसार, 7 मार्च।

भारत सरकार की बाल चित्र समिति द्वारा जिला बाल कल्याण परिषद के सहयोग से हिसार व हांसी के 12 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के चार हजार से अधिक बच्चों को ज्ञानवर्धक व मनोरंजक फिल्में दिखाई गईं।जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिला कल्याण परिषद की तरफ से 15 मार्च तक जिला के विभिन्न स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को 100 फिल्में दिखाने का लक्ष्य रखा गया है। इसका मकसद विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाना है। पिछले दो दिनों में हिसार व हांसी के 12 स्कूलों के चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को मनोरंजक व ज्ञानवर्धक फिल्में दिखाई गई हैं।