मेडिकल कैंप में 103 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

March 7, 2019

हिसार, रवि पथ ब्यूरो
बाल भवन में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए नागरिक अस्पताल के प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल चैक-अप कैंप का आयोजन किया। इस दौरान यहां पढऩे वाले 103 बच्चों व स्टाफ कर्मियों की सेहत की जांच की गई और बच्चों को उपयुक्त दवाएं दी गईं। इस दौरान नर्सरी में पढऩे वाले जिन बच्चों का जन्मदिन था उसका सेलिब्रेशन भी उनके द्वारा केक कटवाकर मनाया गया।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन पुनीत गर्ग ने मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों की शारीरिक समस्याओं का समय रहते पता लग जाए तो उनका समाधान आसानी से हो सकता है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि चिकित्सा शिविर में बाल भवन, नर्सरी स्कूल, डे-केयर सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़कियों, महिलाओं, स्टेनोग्राफी, ओपन शेल्टर होम के बच्चों सहित सभी कर्मचारियों व 103 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
मेडिकल टीम में शामिल डॉ. तुषार, डॉ. प्रिया, एएनएम रुबी व लैब टेक्निशियन अजय सहित टीम में शामिल अन्य सदस्यों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनके एचबी की भी जांच की। एनिमिया व चर्मरोग से ग्रस्त बच्चों को दवाएं भी दी गई तथा जरूरतमंद बच्चों को नागरिक अस्पताल में आगे की जांच करवाकर दवा लेने को कहा गया।

 

Tags: