सरकारी स्कूलों के कंडम भवनों की नीलामी 8 फरवरी को

February 3, 2023

सरकारी स्कूलों के कंडम भवनों की नीलामी 8 फरवरी को

हिसार, 03 फरवरी रवि पथ :

शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार कंडम स्कूल कमरों/भवन की नीलामी 8 फरवरी को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूलों में कंडम घोषित हो चुके कमरों/भवन की नीलामी 8 फरवरी 2023 को प्रात: 11 बजे शिक्षा विभाग द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के भवनों को कंडम घोषित किया है उनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोडा खेड़ा, ठसका, रामपुरा, उगालन, प्रभुवाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदनहेड़ी, राजकीय हाई स्कूल चिकनवास, जगान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मसूदपूर, कुतुबपुर, ढंढेरी, ढ़ाणी सांकरी, ढाणी केंदू, जमावड़ी, सैनीपुरा, खेड़ी जगान, चमारखेड़ा व कलर भैणी, राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय खरकड़ा, घिराय, बांडाहेड़ी, बाड़ा गुजरान व जमावड़ी, राजकीय कन्या मॉडल विद्यालय क्ंवारी व कापड़ो तथा राजकीय मॉडल विद्यालय धमाना, ढाणी पीरांवाली शामिल हैं। बैठक में संबंधित स्कूलों के खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।