मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, गिरदावरी तथा क्रॉप वेरिफिकेशन को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

February 3, 2023

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, गिरदावरी तथा क्रॉप वेरिफिकेशन को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

हरसेक द्वारा विकसित मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से होगा गिरदावरी व सत्यापन का कार्य

हिसार, 03 फरवरी रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, गिरदावरी तथा क्रॉप वेरिफिकेशन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि हरसेक द्वारा विकसित मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फसलों की गिरदावरी व सत्यापन का कार्य किया जाएगा। हरियाणा लैंड रिकॉर्ड इनफॉर्मेशन सिस्टम के साथ इसका समावेश किया गया है, जो जीपीएस सिस्टम पर आधारित है।
उपायुक्त ने वित्त आयुक्त तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य राजस्व टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत राजस्व एवं कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 15 दिनों में फसल गिरदावरी व सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करें। एप के माध्यम से एकत्र किए जाने वाले डेटा का इस्तेमाल खरीद के दौरान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी सीजन की फसलों के पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 15 फरवरी तक फसल पंजीकरण करवाया जा सकता है। पंजीकृत किसान फसल बिक्री व सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ सरलता से ले सकता है।