जिला के सभी 9 खंड हुए सक्षम परीक्षा में उत्तीर्ण

June 13, 2019

जिला के सभी 9 खंड हुए सक्षम परीक्षा में उत्तीर्ण
सीएमजीजीए परियोजना के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने दी हिसार को बधाई व अधिकारियों को शाबासी
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 13 जून 19


सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना में हिसार जिला के सभी 9 खंडों ने सक्षम परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त कर ली है। जिला के 9 में से 8 खंड मार्च में सक्षम हो चुके हैं जबकि एक बचे हुए खंड अग्रोहा ने इस राउंड में सक्षम परीक्षा में बाजी मार ली है। इसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की। उन्होंने हिसार जिला को विशेष रूप से बधाई देते हुए राजकीय स्कूलों में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में बढ़ोतरी के लिए किए गए निरंतर प्रयासों पर अधिकारियों, शिक्षकों व सीएमजीजीए को शाबासी दी।
परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष मार्गदर्शन में डेढ़ साल पहले सरकारी स्कूलों में तीसरी, पांचवीं व सातवीं कक्षा के बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए प्रदेश में सक्षम योजना शुरू की गई थी।

योजना के 7वें राउंड में हिसार जिले के सभी 9 खंडों में सक्षम परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें अग्रोहा को छोडक़र शेष आठों खंडों ने परीक्षा उत्तीण करने में सफलता प्राप्त की थी। लेकिन 8वें राउंड में हुई परीक्षा में अग्रोहा ने भी अपने आप को सक्षम खंड बनाने में कामयाबी पा ली है।
उन्होंने इस शानदार सफलता पर हिसार को बधाई देते हुए इसे जिला की एक बड़ी उपलब्धि बताया। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, सीएमजीजीए राधिका सिंघल की रणनीति व शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा शिक्षकों के निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में 14 जिले ऐसे हो गए हैं जिनके सभी खंड सक्षम हो चुके हैं। राज्य के 119 में से 104 यानी 90 प्रतिशत ब्लॉक अब सक्षम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम प्लस की परीक्षा में हिसार जिला का उकलाना खंड थोड़े से अंतर से सक्षम प्लस होने से चूक गया।


डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष से सक्षम परीक्षा में तीसरी से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा और उन्हें पाठ्यक्रम के सभी विषयों में सक्षम बनाया जाएगा। अगस्त में सभी जिलों के सभी खंडों की एक साथ सक्षम परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर देने को कहा।


उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने सक्षम योजना में हिसार की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना लागू की है। लर्निंग एन्हांसमेंट कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के सीखने की क्षमता को बढ़ाना, नकल की प्रवृति पर रोक लगाना, आंकड़ों के विशखेषण के माध्यम से जरूरी शिक्षण पद्घति को अपनाना तथा समीक्षा व निगरानी तंत्र को मजबूत करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। सक्षम योजना में थर्ड पार्टी द्वारा निष्पक्ष तरीके से वैज्ञानिक पद्घति के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा के परिणाम के आधार पर खंडों को सक्षम घोषित किया जाता है।


उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि जिला में शुरू में आयोजित सक्षम परीक्षाओं के दौरान कुछ कमियां रहीं जिन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों ने व्यापक रणनीति बनाई और शिक्षकों ने ड्यूटी टाइम के अतिरिक्त देर सायं तक बच्चों की तैयारियां करवाई। इसके चलते आज जिला के सभी 9 खंड अपने आप को सक्षम बनाने में कामयाब हुए हैं। यह बहुत खुशी की बात है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के स्तर में बहुत बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। सफलता के लिए सभी अधिकारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई।