हम बेरोजगारों की कोई नहीं सुनता, विधायक कुंडू जी प्लीज आप हमारी भी आवाज उठाओ

September 16, 2020

हम बेरोजगारों की कोई नहीं सुनता, विधायक कुंडू जी प्लीज आप हमारी भी आवाज उठाओ

सैंकड़ों बेरोजगार नौजवानों ने विधायक बलराज कुंडू से मिलकर बताया दर्द

कुंडू बोले मैं हमेशा तुम्हारे साथ, कल 17 सितंबर को आपके साथ मैं भी मनाऊंगा #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस

युवाओं की आवाज को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाऊंगा

रोहतक, 16 सितंबर रवि पथ :

बेरोजगारी से बुरी तरह तंग आ चुके सैंकड़ों सैंकड़ों नौजवानों ने आज महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से मिलकर उनको अपना दुःख दर्द सुनाया तो कुंडू ने उनको आश्वासन दिया कि वे हर मंच पर पूरी मजबूती से उनकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कल 17 सितंबर को युवाओं द्वारा मनाए जा रहे #राष्ट्रीय_युवा_बेरोजगार_दिवस में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया और नौजवानों से इस मुहीम को मजबूती से चलाने का आह्वान भी किया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पढ़े-लिखे युवाओं की ये हालत हो गयी है। देश-प्रदेश को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है जिससे न केवल युवा बल्कि किसान, मजदूर, कमेरा, छोटा दुकानदार और व्यापारी तथा कर्मचारी सभी वर्ग बुरी तरह तंग हो चुके हैं तथा इस तानाशाही सरकार से पिछा छुड़ाना चाहते हैं। कुंडू से मिलने आये युवाओं ने कहा कि जिस तरह से आपने किसानों की आवाज की विधानसभा में पूरे दमखम से उठाया उसी तरह से हम बेरोजगारों की भी आवाज उठाओ क्योंकि ना सरकार को हमारी चिंता है ना विपक्ष को कोई फिक्र। विधायक कुंडू ने नौजवानों को साथ देने का वायदा किया।