प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा चुके है 1880 मकान : उपायुक्त

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा चुके है 1880 मकान : उपायुक्त

हिसार, 20 अगस्त  रवि पथ :

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 1978 मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत जिले में अब तक 1880 मकानों का निर्माण किया जा चुका है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभपात्र को मकान बनाने के लिए 1 लाख 38 हजार रुपये की राशि विभिन्न चरणों में प्रदान की जाती है। संबंधित व्यक्ति को मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पात्र व्यक्ति को मकान निर्माण का कार्य शुरू करने के पश्चात पहली किस्त के तौर पर 45 हजार रुपये की राशि, डीपीसी लगाने के पश्चात दूसरी किश्त 60 हजार रुपये तथा मकान का कार्य संपन्न होने के पश्चात 33 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार तथा सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों की अनुपालना के दृष्टिगत जो व्यक्ति पात्र हैं ,उनकों मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत खंड आदमपूर में 224, खंड अग्रोहा में 68, खंड बरवाला में 313, खंड हांसी प्रथम में 257, खंड हांसी द्वितीय में 181, खंड हिसार प्रथम में 210, खंड हिसार द्वितीय में 164, खंड नारनौंद में 380 तथा खंड उकलाना में 83 मकानों का निर्माण कार्य पूरा करवाया जा चुका है।