फसल अवशेष प्रबंधन योजना : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा निकाला गया कृषि यंत्रों/उपकरणों को ड्रा

September 22, 2022

फसल अवशेष प्रबंधन योजना : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा निकाला गया कृषि यंत्रों/उपकरणों को ड्रा

हिसार, 21 सिंतबर रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त नीरज की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों/उपकरणों को ड्रा निकाला गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणर्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा किसानों की कृषि पैदावर में बढोतरी करने तथा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र/उपकरण भी अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सुपर सीडर, जीरो ट्रिल मशीन, एमबी लो, पैडी स्ट्रा चौपर, शर्ब मास्टर का ड्रा निकाला गया। सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि जिले के 39 रेड एवं येलो जोन के गांवों के किसानों को ड्रा में प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि किसानों को सुपर सीडर-100, जीरो ट्रिल ड्रिल- 40, शर्ब मास्टर-30, बॉलिंग मशीन-20, हेरेक-19, सुपर एसएमएस-16, हैपी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर व एमबी लो 5-5 वितरित किए गए। ड्रा में चयनित किसान आगामी 30 सितंबर तक लघु सचिवालय स्थित विभाग के कार्यालय से अनुदान प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, उपनिदेशक डॉ विनोद कुमार फौगाट, एलडीएम विजय कुमार, केवीके सदलपुर से डॉ अजीत संागवान, एचएयू से प्रो अनिल सरोहा, डॉ प्रवीन मंडल, सुपरवाइजर सुरेंद्र जांगड़ा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।