पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर तैयार करें जिला चुनाव योजना :- उपायुक्त यशपाल

September 2, 2022

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर तैयार करें जिला चुनाव योजना :- उपायुक्त यशपाल

कहा, स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीेके से करवाएं जाएंगे चुनाव

 एक सप्ताह के भीतर एकत्रित करें आवश्यक सूचनाएं

पटवारी से लेकर एसडीएम तक करेंगे गांव-गांव का दौरा

अपराधिक प्रवृति व शरारती तत्वों की सूची होगी तैयार

संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र किए जांएगे चिन्हित

 चुनाव संबंधी कार्य में कोताही नहीं होगी सहन

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने आरंभ की कवायद

रोहतक, 2 सितंबर  रवि पथ  :

पंचायती राज संस्थाओं के प्रस्तावित सामान्य चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद आरंभ कर दी है। चुनाव के संबंध में आज अपराह्ïन लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से चुनाव कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने चुनाव के दौरान मजबूत कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर चुनाव को लेकर गांव स्तर पर मौलिक सूचनाएं एकत्रित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के संबंध में दो तरह की सूची तैयार करनी होगी। एक सूची में उन लोगों के नाम शामिल किए जाएंगे जो चुनाव में जिला प्रशासन की मदद कर सकते हैं और दूसरी सूची उन लोगों की होगी जो अपराधिक प्रवृति अथवा शरारती मानसिकता के हैं और चुनाव में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव व पटवारी हर गांव का दौरा करें और उक्त सूची को तैयार करें। इसके उपरांत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नायब तहसीलदार व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति का जायजा लेंगे। तीसरे चरण में संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे। तीन अलग-अलग चरणों में किए जाने वाले इस दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी भी साथ रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को भी चिन्हित करने के निर्देश जारी किए।
इसके साथ ही उपायुक्त यशपाल ने कहा कि चुनाव से संबंधित जिस भी अधिकारी को जो कार्य सौंपा जाएगा उसमें कोताही कतई सहन नहीं की जाएगी। चुनाव के संबंध में अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम करना होगा। उन्होंने प्रत्येक गांव में 10 सदस्यीय शांति कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अपराधिक व शरारती किस्म के लोगों पर लगातार नजर रखी जाएगी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि संबंधित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मतदान केंद्रों पर ही मीटिंग आयोजित करें और मतदान केंद्रों की सभी जरूरी सुविधाओं का भी आकलन करें।
इसके साथ ही उपायुक्त यशपाल ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर जिला चुनाव योजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए और कहा कि इस योजना में चुनाव से संबंधित तमाम गतिविधियों को शामिल किया जाए। उन्होंने वार्ड बंदी कार्य, मतदाता सूची के प्रकाशन, अनुसूचित जाति के लिए सीटों का आरक्षण, विषम और समाधान पर महिलाओं के लिए वार्डों का निर्धारण, सरपंच, चेयरमैन और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण तथा बीसी ए वर्ग आरक्षण वार्ड निर्धारण के लिए ड्रा आदि के बारे में भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, नगराधीश मोहित महराना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल व सुमित बेनीवाल, रोहतक के तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. जितेंद्र मलिक आदि मौजूद थे।