प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : लंबित शिकायतों का निपटारा शीघ्र करें कंपनी के प्रतिनिधि

August 30, 2022

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : लंबित शिकायतों का निपटारा शीघ्र करें कंपनी के प्रतिनिधि

उपायुक्त ने किसानों की शिकायतों, सीएम विंडों तथा आरटीआई के मामलों का निपटारा 10 दिन के अंदर करने के दिए निर्देश

हिसार, 30 अगस्त  रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित लंबित शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों, एलडीएम तथा कंपनी प्रतिनिधियों को हिदायत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उनकी शत-प्रतिशत पालना करनी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने किसानों की शिकायतों, सीएम विंडों तथा आरटीआई के मामलों का निपटारा 10 दिन के अंदर करने तथा फसलों के सर्वे का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को खंड स्तर पर स्थापित कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एवं लैंडलाइन फोन एवं मोबाइल फोन चालू रखने के भी निर्देश दिए गए, ताकि विभागीय अधिकारियों एवं किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट को कंपनी द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर निगरानी रखने की हिदायत दी।
उपायुक्त के समक्ष जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विषयों से संबंधित 285 शिकायते रखी गई, जिनमें 30 किसानों को बैंक द्वारा मुआवजा राशि की अदायगी न करने, 107 किसानों को कंपनी द्वारा कम क्लेम देने, 111 किसानों को सर्वे के उपरांत मुआवजा राशि न देने तथा 32 गांवों के किसानों का खरीफ 2021 का क्लेम रोकने से संबंधित शिकायते रखी गई। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि 32 गांवों के किसानों की शिकायत का समाधान कर दिया गया है। निगरानी समिति की बैठक 10 दिन के पश्चात पुन: आयोजित की जाएगी, जिसमें लंबित मामलों के निपटान को लेकर की गई कार्यवाही की समीक्षा होगी।
इस अवसर पर एलडीएम विजय कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी अमिता , सहायक सांख्यिकी अधिकारी फतेह सिंह, वरिष्ठï सांख्यिकी अधिकारी रोहताश सिंह, जिला बागवानी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिहाग, डॉ प्रवीन मंडल, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि राज शेखर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।