मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : अतिरिक्त उपायुक्त ने मेलों के लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निपटारा करने के दिए निर्देश

March 30, 2022

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : अतिरिक्त उपायुक्त ने मेलों के लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निपटारा करने के दिए निर्देश

हिसार, 30 मार्च  रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए गए मेलों के लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ मेलों में आए हुए आवेदन पत्रों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आवेदन पत्रों को लेकर की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। योजना के तहत पशुपालन विभाग, महिला विकास निगम, रोजगार विभाग, राज्य बाल कल्याण परिषद, अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, एलडीएम विजय कुमार तथा जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।