नालसा एवं हालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें नागरिक : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

January 27, 2022

नालसा एवं हालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें नागरिक : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

हिसार, 27 जनवरी  रवि पथ :

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (हालसा) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
अभी तक सक्षम युवाओं द्वारा 189 गांवों में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। शिविरों में कानूनी सेवा और कानूनी सहायता, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, बाल अधिकार, वरिष्ठ नागरिक अधिकार, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही हैं।