मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उकलाना में मेला आयोजित

December 17, 2021

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उकलाना में मेला आयोजित

हिसार, 17 दिसंबर

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना मंडी में मेले का आयोजन किया गया। मेले में चयनित परिवारों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी पात्रता के अनुरूप योजनाओं के आवेदन लिए गए।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि योजना के तहत चयनित परिवारों को लाभान्वित करने के लिए मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है। इस योजना के तहत 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की आमदनी बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक करना लक्ष्य रखा गया है। चयनित व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोडक़र बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि संबंधित व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति का सुदृढ़ कर सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।