मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी : उपायुक्त

September 20, 2021

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी : उपायुक्त

बेटियों के विवाह पर अब दी जाएगी 71 हजार रुपये की राशि

हिसार 20 सितंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों की बेटियों की शादी के अवसर पर दी जाने वाली शगुन की राशि को 51 हजार रुपये से बढ़ाकर 71 हजार रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत 66 हजार रुपये की राशि शादी के अवसर पर तथा 5 हजार रुपये की राशि शादी का रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत दी जाएगी। इसी प्रकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की लड़कियों को दी जाने वाली कन्यादान की राशि को भी 11 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 31 हज़ार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 28 हजार रुपये की राशि लडक़ी की शादी के अवसर पर तथा 3 हज़ार रुपये की राशि शादी का पंजीकरण करवाने के उपरांत प्रदान की जाएगी। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत किसी भी जाति से संबंध रखने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके पास अढाई एकड़ जमीन तथा वार्षिक आमदनी एक लाख रुपए से कम है, उन परिवारों की लड़कियों को भी इस योजना के तहत शगुन के तौर पर 11 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार दवारा बेटियों के कल्याणार्थ अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को शुरू किया गया है, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी-हमारी बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी अनेक योजनाएं शामिल हंै। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बेटियों ने सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा तथा खेलकूद के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम किया है।