अंत्योदय की दिशा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बेहद अहम : विधायक डॉ. कमल गुप्ता

August 18, 2021

अंत्योदय की दिशा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बेहद अहम : विधायक डॉ. कमल गुप्ता

अन्नपूर्णा उत्सव के तहत प्रत्येक लाभार्थी को दिवाली तक मिलेगा प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं – महापौर गौतम सरदाना

हिसार,18 अगस्त   रवि पथ :

विधायक एवं आपदा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक डॉ. कमल गुप्ता व महापौर गौतम सरदाना ने बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत स्थानीय कबीर चौक स्थित राशन डिपो पर राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि देश का कोई गरीब आदमी भूखा न रहे। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक के विचार थे कि देश के आखिर आदमी को साथ लेकर चलना है। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने 18 व 19 अगस्त को अन्न पूर्णा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। पात्र लाभार्थी को दीपावली तक प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेंहू निशुल्क दी जाएगी। कोरोना महामारी में गरीब तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। कोई गरीब भूखा न रहे, इसको लेकर सरकार ने यह योजना शुरू की है। विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि राशन वितरण के दौरान प्रत्येक राशन डिपो पर दो पार्टी के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है। राशन वितरण उनकी देखरेख में किया जाएगा।
महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी, जिसकी आज शुरुआत की गई है। प्रत्येक लाभार्थी को परिवार के सदस्यों की संख्या अनुसार प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूं दी जाएगी। महापौर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार राशन को लेकर नई योजना लेकर आ रही है, जिससे कोई पात्र लाभार्थी राशन के बिना नहीं रहेगा। भाजपा सरकार से पूर्व बुढ़ापा, विधवा पेंशन एक हजार रुपये थी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेंशन में बढ़ोतरी का वादा किया था और आज 2500 रुपये पेंशन के रूप में मिल रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीब कल्याण की योजनाएं बनाते है और विधायक उन्हें लागू करवाते है। महापौर ने कहा कि आपके बीच में रहने वाले युवा आज अपनी मेहनत से नौकरी प्राप्त कर रहे है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताता हूं। महापौर ने सभी से आग्रह किया कि तीसरी लहर आने से पूर्व सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी है जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। वे इसे जरूर लगवाए और कोई परेशानी आए तो हमें बताएं। हमारे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपकी सेवा में कार्यरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रतन सैनी ने कहा कि आज के अन्न उत्सव में पात्र लाभार्थियों को विधायक डॉ. कमल गुप्ता व महापौर गौतम सरदाना द्वारा राशन बांटा गया है। राशन वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा और खुशी की बात है कि दीवाली तक गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मिलेगा। सब्जी मंडी अध्यक्ष लोकेश असीजा ने कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, जिलाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, डीएफएससी अशोक शर्मा, मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, रामचंद्र गुप्ता, समाजसेवी कृष्णा दुग्गल, एएफएसओ टैकचंद शर्मा, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक श्योराण सुरेंद्र सैनी, विकास जैन आदि मौजूद रहे।