वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना की समीक्षा की।

August 16, 2021

वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना की समीक्षा की।

जिले के 66 गावों में 6318 व्यक्तियों की मालिकाना हक की टाईटल डीड पंजीकृत : उपायुक्त

हिसार, 16 अगस्त  रवि पथ :

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
वित्तायुक्त सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजना के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पटवारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी संपति का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। योजना के पूरा होने के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति को लेकर होने वाले झगड़े/विवाद खत्म हो जाएंगे।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले के 66 गांवों में 6318 व्यक्तियों को मालिकाना हक की टाईटल डीड लाभार्थियों के पक्ष में पंजीकृत करवाई जा चुकी है। उन्होंने जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस सप्ताह के अंत तक प्रत्येक खंड में 300 टाईटल डीड पंजीकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न 253 गांवों में स्वामित्व योजना के तहत कार्य प्रगति पर है और सभी गावों का ड्रोन सर्वे किया जा चुका है। सर्वे ऑफ इंडिया से 234 गांवों के प्रथम नक्शे प्राप्त हो चुके हैं। उपायुक्त ने बताया कि 228 गांवों का एट्रीब्यूट सर्वे करके सर्वे ऑफ इंडिया के पास भेज दिया गया है। सर्वे ऑफ इंडिया से 193 गांवों के द्वितीय नक्शे भी प्राप्त हो चुके हैं। इसी प्रकार 183 गांवों के नक्शों बारे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए ग्राम सभाओं की बैठक का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उप अधीक्षक कृष्ण कुमार, विधि सहायक दिलबाग सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।