स्वामित्व योजना के क्रियांवयन को लेकर गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : एसडीएम

July 19, 2021

स्वामित्व योजना के क्रियांवयन को लेकर गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : एसडीएम

हांसी, 19 जुलाई   रवि पथ :

एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से जुडे संबंधित विभागों के अधिकारी अपना कार्य पूरी गंभीरता से निर्धारित समयावद्घि में पूरा करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित की गई बैठक में स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल स्थापित करके योजना संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करें ताकि ग्रामीणों को योजना का लाभ शीघ्र मिल सकें। उन्होंने कहा कि सर्वे कर रही टीम हर तकनीकी पहलुओं की जानकारी रखें तथा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही कार्य करें। स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिल जाएगा । इससे लोगों के आपसी झगड़े भी समाप्त हो जाएंगे।


एसडीएम ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं के अंर्तगत आने वाले पात्र व्यक्तियों की पहचान की जाए, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने नागरिक अस्पताल हांसी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार जयबीर सिंह, एसएमओ डॉ राहुल बुद्धि राजा, इरिगेशन विभाग से एक्शन संदीप माथुर, एसडीओ नवीन कुमार, नगर पालिका के जेई जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।