महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नव -निर्माण में योगदान दें युवा 

April 3, 2022

महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नव -निर्माण में योगदान दें युवा 

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री  ने बरवाला में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत

हिसार 3 अप्रैल  रवि पथ :

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का 5 अप्रैल को विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में प्रस्ताव पास करके पंजाब सरकार को राजधानी चंडीगढ़ के विषय पर उचित जवाब दे दिया जाएगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री रविवार को बरवाला में रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में गोपाल योगा आश्रम में आयोजित मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास विश्व में सर्वोपरि है। हमारे पूर्वजों, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और शहीदों ने राष्ट्र के लिए जो बलिदान दिया है उसे पूरा देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में युवाओं का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नव युवकों को राज्य सरकार द्वारा योग्यता एवं मेरिट के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। बरवाला क्षेत्र में भी योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सडक़ों का निर्माण, गलियों का निर्माण, पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विभिन्न विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बरवाला को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त ग्रांट उपलब्ध करवाई जाएगी।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक रणधीर सिंह धीरू, साध्वी शक्ति पुरी, त्रिलोक शर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रोमिला बादल, मांगे राम पूनिया, प्रेम जांगड़ा, मनदीप मलिक, परवीन सैनी, पवन शर्मा, तरुण मेहता, महेंद्र सिंह, साधु राम, प्रेम मेहता, डॉक्टर चंद्रभान, पंकज बादल, नरेश जिंदल, प्रवीण जैन, गोविंद पूनिया, प्रताप जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।