मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

November 8, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

हिसार, 8 नवंबर रवि पथ :

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद व हरियाणा योग काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गांव गंगवा के राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग के अध्यापकों के सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव व पतंजलि योग समिति के प्रदेश प्रभारी ईश कुमार आर्य भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण शिविर तीन चरणों में चलाया जाएगा। अध्यापकों के प्रशिक्षण उपरांत वे प्रात:कालीन सभाओं में योग का समावेश कर विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण देंगे।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1,000 आयुष सहायकों के पदों की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश में अब तक 560 व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग साधना, व्यायाम साधना तथा प्राणायाम इत्यादि बहुत लाभदायक रहे हैं। शरीर के अन्य विकारों को समाप्त करने के लिए योग को निरंतर आगे ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक योग से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।


इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में योग साधना मनुष्य के स्वास्थ्य को सही रखने में बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि योग के बल पर हम कोरोना जैसी महामारी से मुकाबला कर सकतें हैं। उपायुक्त ने योग प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हुए डीपीई, पीटीआई व अन्य शिक्षकों को योग ट्रेनर बनने की शुभकामनाएं दीं और उनसे सभी योग क्रियांए सीखने का आह्वान किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार में पतंजलि योग समिति के प्रभारी मुकेश कुमार से बात की। प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा योग को बढ़ाने के लिये योग परिषद का गठन किया गया है, उससे योग विद्या को बल मिला है। इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन, सीटीएम राजेन्द्र कुमार, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल सिहाग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।