मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए योग बहुत जरूरी : विधायक विनोद भ्याना

June 21, 2021

मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए योग बहुत जरूरी : विधायक विनोद भ्याना

हांसी, 21 जून  रवि पथ :

स्थानीय एसडी महिला महाविद्यालय मेें सोमवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग दिवस समारोह में विधायक विनोद भ्याना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम डॉ जितेंद्र सिहं अहलावत ने की।
विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए योग बहुत जरूरी हैं। प्रतिदिन योग करके विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता हैं। योग करने से व्यक्ति के शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता हैं। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में पांच हजार व्यक्तियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


नोडल ऑफिसर डॉ मोनिका शर्मा ने कहा कि आज उपमंडल के विभिन्न गांवों कंवारी, गढ़ी, शेखपुरा, चानौत, ढाणा खुर्द, मेहंदा, गुराणा व एसडी कॉलेज में योग शिविर आयोजित किया गया हैं। योगाचार्य राजीव कुमार ने कार्यक्रम में योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एस ए सिंह, नायब तहसीलदार जयबीर सिंह, प्राचार्य राजेश कुमार, डॉ बबीता, जगदीश, धर्मबीर अजय भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मंच संचालन प्रवक्ता राजीव कौशिक द्वारा किया गया।
पृथ्वीराज चौहान किले में भी हुआ भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन : अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के चंडीगढ़ सर्कल तथा उत्तरी क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा पृथ्वीराज चौहान किल में भी योगाभ्यास व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद भ्याणा ने नगर वासियों के साथ योग क्रियाएं की।