स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है योग: डिप्टी स्पीकर

June 21, 2021

स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है योग: डिप्टी स्पीकर

7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महावीर स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 21 जून  रवि पथ :

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि योग स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है, इसलिए निरोगी काया के लिए हम सभी को नियमित रूप से योग क्रियाएं करनी चाहिएं। 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय महावीर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। कार्यक्रम में हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता, महापौर गौतम सरदाना, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा तथा अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल सहित अन्य अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने भी योगासन किए। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार सीमित प्रतिभागियों के साथ अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि योग मानवीय जीवन का सर्वोत्तम अभ्यास है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाकर विश्व भर में भारत का गौरव बढ़ाया है। योग हमारे देश की 5000 वर्ष से भी पुरानी पद्धति है। यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जो हमें जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव में भी योग की अहम भूमिका रही है। प्राणायाम व अन्य क्रियाओं से लोगों को कोरोना महामारी के दौर में काफी लाभ मिला है।
अपने संबोधन में विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि योग एक दर्शन है जो भारतवर्ष ने पूरे विश्व को दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सयुंक्त राष्टï्र संघ में किए गए प्रयासों के चलते आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। यह केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी इसका महत्व है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे कोरोना महामारी के इस दौर में योग को अपने जीवन में अवश्य ही शामिल करें। इससे बीमारियों से मुक्ति मिलने के साथ-साथ मानसिक चिंता भी दूर होती है।


अपने संबोधन में महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि हम सभी को हजारों वर्ष पूर्व हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा बताई गई योग पद्घतियों को अनुसरण करना चाहिए। यह जीवन जीने की महत्वपूर्ण पद्धति है। विश्व के दूसरे देशों ने भी योग के महत्व को समझा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश का भी सीधा प्रसारण किया गया। इसके उपरांत पंतजलि के जिला प्रभारी मुकेश कुमार व अन्य साधकों ने ग्रीवाचालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन व त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूक व वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन व शवासन आदि योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता सुजीत कुमार, रामचंद्र गुप्ता, एसडीएम जगदीप सिंह, जिला आयुष अधिकारी धर्मपाल पुनियां, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।