आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हांसी से निकाली जाएगी साइकिल यात्रा

September 22, 2021

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हांसी से निकाली जाएगी साइकिल यात्रा

एसडीएम ने साइकिल यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

हांसी, 22 सितंबर  रवि पथ :

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हांसी के ऐतिहासिक किले से साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। 28 सितंबर को प्रात: 10 बजे से शुरू होने वाली इस यात्रा के शुभ अवसर पर उपमंडल के गणमान्य व्यक्ति तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि 28 सितंबर को हांसी से शुरू होने वाली साइकिल यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष पर दिल्ली स्थित राजघाट पर होगा।
तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में साइकिल यात्रा की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां भी निर्धारित की गई। एसडीएम ने कहा कि इस यात्रा को लेकर तमाम प्रबंध समय रहते पूर्ण करें ताकि साइकिल यात्रा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना पड़े। उन्होंने नायब तहसीलदार जयवीर सिंह तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक टीम के रूप में जाकर साइकिल यात्रा के रूट का मुआयना करें और ट्रैफिक व्यवस्था को पूर्ण करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान निर्धारित रूट पर डॉक्टरों की एक टीम एंबुलेंस गाड़ी सहित मौजूद रहनी चाहिए।