राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से मां- माटी और संस्कृति का मोल विषय पर वेबिनार आयोजित

January 22, 2021

राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से मां- माटी और संस्कृति का मोल विषय पर वेबिनार आयोजित

हिसार, 22, जनवरी रवि पथ :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों की स्थापना के अंतर्गत आज हिसार की हरियाणवी रिवाज संस्था से जुड़े हितधारकों के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। मां-माटी और संस्कृति का मोल, आओ बतियाएं आपसी मेलजोल विषय पर आयोजित वेबिनार के माध्यम से मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य के नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने उपस्थित हितधारकों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आप लोगों की भूमिका समाज के लिए अति सराहनीय हो सकती है यदि धरातल पर व्यवहारिक काम हो और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मिलजुलकर प्रयास किए जाएं। बाल शोषण और महिला उत्पीडऩ के मामलों पर नजर डालें तो कहीं ना कहीं सकारात्मक, यथार्थवादी जागरूकता का अभाव नजर आता है। गंभीर, विचारणीय, महत्वपूर्ण, चिंतनशील मुद्दों पर अक्सर चर्चा करते हुए लोग शर्म महसूस करते हैं। ऐसे में समय रहते हुए बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के दृष्टिकोण से मां बच्चों को बेहतर तौर तरीकों से जागरूक कर सकती है। उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति को पहचानते हुए निरंतर मनोवैज्ञानिक प्रेरणा की चर्चा के सहारे ही सशक्त कदम बाल सुरक्षा हेतु बढ़ाए जा सकते हैं।

अत्यधिक समर्पण भाव और संवेदनशीलता के साथ जागरूकता लाकर सकारात्मक बदलाव किए जा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है आत्म- अवलोकन करना, अपनी अंदरूनी व अर्जित शक्तियों को पहचान कर सही दिशा प्रदान करना।
नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि पारिवारिक व सामाजिक सहयोग हासिल करते हुए सकारात्मक मनोवृति के लोगों के समूह का निर्माण कर विभिन्न बुराइयों से मुक्ति हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा कमलेश मोर ने की। वेबिनार के आयोजन में समाज सेविका इशिता, सुषमा, अभिषेक का सराहनीय योगदान रहा।