उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

March 16, 2021

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

हिसार, 16 मार्च रवि पथ :

कोरोना महामारी के जड़ से खात्मे के लिए के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान के मेगाड्राइव के दौरान मंगलवार को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उपायुक्त ने बीते 8 फरवरी को कोविड-19 का पहला डोज लगवाया था। मेगाड्राइव के दूसरे दिन बड़ी संख्या में हैल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग तथा 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों ने भी वैक्सीनेशन करवाया।

विभिन्न केंद्रो पर कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेने के उपरांत सभी ने आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिताया। इस दौरान किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई गंभीर विपरित प्रभाव देखने को नहीं मिला।
वैक्सीन लेने के बाद उपायुक्त ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की भ्रांतियां अथवा अपुष्ट जानकारी पर जिलावासी ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन देश के बेहतरीन साइंटिफिक विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। जो पूरी तरह से सुरक्षित है।